आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करने की जरूरत : बुमराह

Last Updated 27 Dec 2020 01:35:25 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम के बल्लेबाज लापरवाही दिखाये बिना आत्मविश्वास से खेलना चाहेंगे और एक बार में एक सत्र पर ही ध्यान लगायेंगे।


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में उसे 195 रन पर समेट दिया। यह पूछने पर कि पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटने की याद भी उनके दिमाग में ताजा होगी तो बल्लेबाजों की योजना क्या होगी, इस पर बुमराह ने जवाब दिया, ‘हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम एक बार में एक सत्र पर ही ध्यान लगायेंगे।’

बुमराह ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी में मानसिक रूप से रूढ़िवादी नहीं होना चाहते, हम सकारात्मक रहना चाहते हैं। लापरवाह नहीं होना चाहते लेकिन आत्मिवास से खेलना हमारा मकसद होगा।’


कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छा फैसला करते हुए अश्विन को खेल के पहले ही घंटे में गेंदबाजी के लिये लगा दिया। इस पर बुमराह ने कहा, ‘हम जब सुबह गेंदबाजी कर रहे थे तो विकेट पर कुछ नमी थी इसलिये आपने अश्विन और जड्डू (रविंद्र जडेजा) को कुछ स्पिन हासिल करते हुए देखा।’ उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘क्योंकि हम नमी का फायदा उठाना चाहते थे, हम उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे, उसे (अश्विन) अच्छा उछाल मिल रहा था।’

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों और कप्तान के बीच लगातार चर्चा हो रही थी। पहले सत्र के बाद विकेट बदल गया। यह दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के लिये बेहतर हो गया और नमी भी खत्म हो गयी।’ बुमराह ने हालांकि उन सुझावों को मानने से इनकार कर दिया कि जब से वह टीम से जुड़े हैं, तब से यह भारत का विदेशों में टेस्ट में पहले दिन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम ऐसा नहीं सोचते। हम दोनों ओर से दबाव बनाना चाहते थे। एश (अश्विन) ने शानदार गेंदबाजी और सिराज ने भी ऐसा ही किया।’  बुमराह ने पदार्पण कर रहे सिराज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘उसने काफी मेहनत की है और यहां तक पहुंचा। वह पहले सत्र में ही गेंदबाजी करने के लिये उत्सुक था। लंच के बाद कुछ नहीं हो रहा था और उसने काफी नियंत्रण बनाते हुए गेंदबाजी की।’

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment