गावस्कर ने भारतीय टीम में मतभेद होने के आरोप लगाए

Last Updated 24 Dec 2020 12:04:18 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम में मतभेद होने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों को लेकर टीम में 'विभिन्न खिलाड़ियों के लिए विभिन्न नियम' हैं।


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर

गावस्कर ने साथ ही कप्तान विराट कोहली पर भी कटाक्ष किया, जिन्हें अपने बच्चे के जन्म के कारण आस्ट्रेलिया से भारत लौटने की अनुमति मिल गई, जबकि तेज गेंदबाज टी नटराजन जो कि आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पिता बने थे, अभी भी अपनी बेटी को नहीं देख पाए हैं।

गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, "बहुत लंबे समय तक अश्विन को अपनी गेंदबाजी क्षमता के कारण नुकसान नहीं हुआ है, जिसमें केवल अभद्र का ही संदेह होता है। लेकिन अपनी स्पष्टवादिता के लिए और मीटिंग में अपने मन की बात कहने के लिए, जहां अधिकांश लोग सहमत नहीं होने पर भी सिर हिलाते हैं।"



उन्होंने कहा, "कोई भी अन्य देश एक ऐसे गेंदबाज का स्वागत करेगा, जिसके पास 350 से अधिक टेस्ट विकेट हों और वह चार टेस्ट शतक को भी न भूलें। हालांकि, अगर अश्विन एक मैच में विकेट नहीं लेते हैं तो उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया जाता है। यह हालांकि स्थापित बल्लेबाजों के लिए नहीं होता है। भले ही वे एक खेल में असफल हो जाते हैं और उन्हें एक और मौका मिलता है। लेकिन अश्विन के लिए दूसरा नियम लागू होता है।"

गावस्कर ने साथ ही कहा कि नटराजन को केवल एक नेट गेंदबाज के रूप में वहां रहने के लिए मजबूर किया गया है, जबकि सीमित ओवरों की सीरीज, जिसका वह हिस्सा थे, लगभग एक पखवाड़े पहले समाप्त हो गया था।

उन्होंने कहा, "एक और खिलाड़ी, जिसे लेकर नियम आश्चर्यचकित करेगा। लेकिन निश्चित रूप से वह इसके बारे में बोल नहीं सकता, क्योंकि वह नया है। यह टी. नटराजन हैं। बाएं हाथ के यॉर्कर तेज गेंदबाज, जिन्होंने टी 20 में शानदार शुरुआत की थी और हार्दिक पांड्या ने पहली बार टी 20 सीरीज पुरस्कार को उनके साथ साझा की थी। नटराजन आईपीएल प्लेआफ के दौरान पहली बार पिता बने थे। उन्हें सीधे यूएई से आस्ट्रेलिया ले जाया गया और फिर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए वहीं बने रहने के लिए कहा गया था, लेकिन टीम के एक हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के रूप में।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment