बाबर आजम को अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा : अख्तर

Last Updated 10 Aug 2020 12:31:01 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि बाबर आजम को अगर अपना नाम कमाना है और अपने आप को मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करना है तो उन्हें कुछ ज्यादा करना होगा।


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

बाबर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 69 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे जल्दी आउट हो गए थे।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शान मसूद दुर्भाग्यशाली साबित हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था। अशद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती थी। लेकिन बाबर आजम को कुछ बेहतर करना था, क्योंकि आप इस तरह से नाम नहीं कमा सकते। आप अच्छे खिलाड़ी हो सकते हो, लेकिन आपको अपने आप को मैच विजेता के तौर पर स्थापित करना होगा।"

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पहली पारी के बाद आजम की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि उनको ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए।
 

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment