भारत ए ने वेस्ट इंडीज ए से सीरीज जीती

Last Updated 18 Jul 2019 06:46:41 AM IST

कप्तान मनीष पांडे के शतक और कृणाल पंड्या के पांच विकेट से भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक वनडे मैच में वेस्ट इंडीज ए को 148 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।


मनीष पांडे

भारत ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (81 गेंद में 77 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (69 गेंद में 47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़कर पारी को संवारा। गिल के आउट होने के बाद पांडे ने सिर्फ 87 गेंद में 100 रन बनाए। उन्होंने हनुमा विहारी (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन भी जोड़े।

भारत ए के 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ए को जान कैंपबेल (21) और सुनील अंबरीश (30) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर प्रभावी शुरुआत दिलाई। क्रुणाल (25 रन पर पांच विकेट) ने इसके बाद वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया और पूरी टीम 150 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई। नितिन सैनी, सुंदर और आवेश को एक-एक विकेट मिला।
निचले क्रम में कीमो पाल ने 34 रन की पारी खेली लेकिन भारत ए को आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए। भारत ए ने इससे पहले कूलिज में 11 जुलाई को पहला मैच 65 रन से जबकि नार्थ साउंड में ही दूसरा मैच 14 जुलाई को इसी अंतर से जीता था। सीरीज के अंतिम दो मैच शुक्रवार और रविवार को कूलिज में खेले जाएंगे।

 

भाषा
एंटीगा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment