रांची वनडे : आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रन का लक्ष्य, उस्मान ख्वाजा का शतक

Last Updated 08 Mar 2019 05:27:41 PM IST

भारत के खिलाफ शुक्रवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैंच में आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 313 रन बना लिये।


आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार 104 रन की पारी खेली। जबकि आरोन फिंच शतक से चूंक गये और 93 के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।
आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने 314 रनों की चुनौती रखी है।

भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 313 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 113 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान एरॉन फिंच ने 99 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की जो इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।

आस्ट्रेलिया का स्कोर इस प्रकार रहा-
आरोन फिंच पगबाधा बो कुलदीप 93
उस्मान ख्वाजा बो शमी 104
ग्लेन मैक्सवेल रन आउट 47
शॉन मार्श का शंकर बो कुलदीप 07
मार्कस स्टोइनिस नाबाद 31
पीटर हैंड्सकांब पगबाधा बो कुलदीप 00
अलेक्स कैरी नाबाद 21
अतिरिक्त (लेग बाई 04, वाइड 06) 10, कुल (50 ओवर में, पांच विकेट पर) 313
विकेट पतन : 1-193, 2-239, 3-258, 4-263, 5-263
गेंदबाजी
शमी 10-0-52-1
बुमराह 10-0-53-0
जडेजा 10-0-64-0
कुलदीप 10-0-64-3
शंकर 8-0-44-0
जाधव 2-0-32-0

भाषा/आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment