महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने आयरलैंड को 52 रनों से हराया

Last Updated 16 Nov 2018 12:05:11 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप में ग्रुप-बी के मैच में आयरलैंड को 52 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


महिला टी-20 विश्व कप

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 146 रनों का लक्ष्य दिया था। आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी आठ विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप में ग्रुप-बी के मैच में आयरलैंड को 52 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत की यह इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को मात दी थी।

आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन इसोबेल जोयसे ने बनाए। क्लारे शिलांगटोन ने 23 रनों का योगदान दिया।



भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट लिए। दीप्ती शर्मा के हिस्से दो विकेट आए। पूनम यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने मिताली राज की 56 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 52 रनों की पारी के अलावा स्मृति मंधाना की 33 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे।

आईएएनएस
गयाना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment