महिला T-20 विश्व कप : पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी

Last Updated 10 Nov 2018 10:12:39 AM IST

भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक के दम पर यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में शुक्रवार देर रात आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दी।


महिला T-20 विश्व कप : भारत का जीत से आगाज

मुकाबले में 29 वर्षीय हरमनप्रीत ने महज 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए। वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारत द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सूजी बेट्स ने बनाए। उन्होंने 50 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई। कैटी मार्टिन ने भी 25 गेंदों पर 39 रन बनाए लेकिन इनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर अधिक समय तक टिक नहीं पाया।

अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रही दयालन हेमलता और पूनम यादव ने भारत की तरफ से तीन-तीन जबकि राधा यादव ने दो विकेट लिए। अरुं धती रेड्डी को एक विकेट
मिला।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए।



हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया।

युवा बल्लेबाज रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौकों के मदद से कुल 59 रनों बनाए। रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है। इसके अलावा, हेमलता ने 15 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए।

 

आईएएनएस
गुयाना (वेस्टइंडीज)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment