त्रिकोणीय टी20 सीरीज की परीक्षा के लिये तैयार भारत के युवा खिलाडी

Last Updated 05 Mar 2018 03:09:03 PM IST

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की युवा टीम कल कोलंबो में त्रिकोणीय ट्वेंटी20 कप के शुरूआती मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी जिसमें इन खिलाड़ियों का लक्ष्य अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये चयनकर्ताओं की नजरों में बने रहने का होगा.


फाइल फोटो

इस सत्र में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी और उसकी सरजमीं पर 18 अंतरराष्ट्रीय (छह टेस्ट, आठ वनडे और चार टी20) मैच खेले हैं.
 
बांग्लादेश इस सीरीज में तीसरी टीम है. हालांकि भारत के छह शीर्ष खिलाडयिों को आराम दिया गया है जिससे युवा खिलाडयिों के पास खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका होगा.
 
रिषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हैं जो अगर इसमें नहीं होते तो अपनी संबंधित आईपीएल टीमों के शिविरों में इस लीग के शुरू होने का इंतजार कर रहे होते.
 
जिन खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिलेगा, उनका लक्ष्य सिर्फ एक ही होगा कि वे इस मौके का पूरा फायदा उठा सकें क्योंकि आईसीसी विश्व कप से पहले उन्हें इतने मौके नहीं मिलेंगे जिसमें बस 16 महीने का समय बचा है.
 
हालांकि यह टी20 टूर्नामेंट है लेकिन वे अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयन समिति को आकषिर्त कर सकते हैं जो मध्यवम में सीमित बल्लेबाजी स्थान और शायद रिजर्व तेज गेंदबाजों के लिये उनके नाम पर विचार कर सकते हैं.

ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को पस्त किया है और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के पास ट्राफी घर लाने के कई कारण दिखते हैं. रोहित दक्षिण अप्रीका दौरे के खराब प्रदर्शन के बाद फार्म में वापसी को बेताब होंगे. वह अप्रीकी दौरे पर एक वनडे में केवल ही सैकडा जड सके थे.

प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित अपने जोडीदार शिखर धवन के साथ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. सुरेश रैना फिटनेस और फार्म संबंधित मुद्दों के कारण करीब एक साल तक टीम से बाहर रहे, लेकिन वह वापसी के बाद धीरे धीरे तीसरे नंबर के हिसाब से ढल रहे हैं और सूरंगा लकमल, दुष्मंत चामीरा और दासुन शनाका की तेज गेंदबाजी तिकडी से उन्हें ज्यादा समस्या नहीं होगी.

वहीं प्रतिभाशाली लोकश राहुल को अगर टीम प्रबंधन पारी का आगाज करने के लिये नहीं चुनता है तो रैना की टीम में वापसी से उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड सकती है. मनीष पांडे भी काफी समय से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्हें जो भी सीमित मौके दिये गये हैं, उसमें उन्होंने खुद को साबित किया है.

दिनेश कार्तिक के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने और विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है जिससे छठे स्थान के लिये द्वंद्व दीपक हुड्डा और रिषभ पंत के बीच होगा. प्रेमदासा में दूधिया रोशनी में विकेट धीरे धीरे धीमा ही होगा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल दो स्पिनर विकल्प हैं. शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अप्रीका में प्रभावित किया था, उनके जयदेव उनादकट के साथ नयी गेंद से गेंदबाजी करने की उम्मीद है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज या एक आल राउंडर रखने का विकल्प चुनता है. अगर टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज चुनती है तो मोहम्मद सिराज इसमें शामिल हो सकते हैं या फिर तमिलनाडु के आल राउंडर विजय शंकर को जगह मिलेगी. अगर अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी तो अक्षर पटेल विकल्प हैं.

उम्मीद है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री उस खिलाडी को नहीं खिलायेंगे जो टीम प्रबंधन की भविष्र्य विश्व कप की की योजनाओं में शामिल नहीं होगा. पिछली बार जब भारत श्रीलंका में खेला था तो उन्होंने सभी प्रारूपों में 9-0 से वाइटवाश किया था लेकिन इस बार यह इतना आसान नहीं होगा. 

श्रीलंका ने हाल में बांग्लादेश में त्रिकोणीय वनडे टूर्नामेंट जीता है और इससे टीम के खिलाडी आत्मविश्वास से भरे होंगे. दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, कुसाल मेंडिस, कुसाल परेरा सभी प्रतिभावान हैं लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं कर सके हैं.

लकमल, चामीरा, शनाका और रहस्यमयी स्पिनर धनंजय को मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करनी होगी.
 टीमें इस प्रकार हैं:
 भारत : रोहित शर्मा (कप्तानी), शिखर धवन (उप कप्तानी), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपरी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शादरुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और रिषभ पंर्त विकेटकीपरी.
 श्रीलंका :  दिनेश चांदीमल (कप्तानी), सूरंगा लकमल (उप कप्तानी), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामिरा, धनंजय डि सिल्वा.
 बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तानी), लिटन दास, तमिम इकबाल, सौम्य सरकार मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, अबु जावेद, तास्किन अहमद, इमरूल कायेस, नुरूल हसन, मेहदी हसन, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, अबु हिदर रॉनी.

भारत बनाम श्रीलंका मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment