बोर्ड एकादश ने न्यूजीलैंड को पीटा

Last Updated 18 Oct 2017 06:28:38 AM IST

ओपनर पृथ्वी शॉ (66), लोकेश राहुल (68) और करुण नायर (78) के शानदार अर्धशतकों से बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने न्यूजीलैंड को उसके भारत दौरे के पहले ही अभ्यास मैच में मंगलवार को 30 रन से करारी शिकस्त दे दी.


करुण नायर शॉट लगाते हुए.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सीसीआई में 50 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड की चुनौती को 47.4 ओवर में 265 रन पर थाम दिया. इस तरह न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत हार के साथ हुई. न्यूजीलैंड को सीसीआई में ही 19 अक्टूबर को बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम से दूसरा अभ्यास मैच खेलना है.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक ठोके. भारतीय वनडे टीम से बाहर किए गए लोकेश राहुल को अंतिम क्षणों में टीम में शामिल किया गया था जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 25.1 ओवर में 147 रन की बड़ी साझेदारी की.

इस साझेदारी के बाद दोनों बल्लेबाज चार रन के अंतराल में पैवेलियन लौट गए. राहुल ने 75 गेंदों में 68 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि पृथ्वी ने 80 गेंदों में 66 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया.

दो विकेट गिरने के बाद नायर को कप्तान श्रेयस अय्यर ने 17, रिषभ पंत ने 15, गुरकीरत सिंह मान ने 11 और मिलिंद कुमार ने नाबाद 10 रन बनाकर अच्छा सहयोग दिया. नायर छठे बल्लेबाज के रूप में 276 के स्कोर पर आउट हुए.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment