भारत ने आस्ट्रेलिया को 242 पर थामा

Last Updated 01 Oct 2017 07:09:54 PM IST

भारतीय गेंदबाजो ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को रविवार नागपुर सीरीज के आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में नौ विकेट पर 242 रन के संतोषजनक स्कोर पर थाम लिया.


(फाइल फोटो)

कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और निर्धारित 50 ओवर में वह नौ विकेट पर 242 रन ही बना सकी.

मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 46 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जबकि ट्रेविस हैड ने 42 रन की पारी खेलते हुये स्थिति को कुछ हद तक संभाला.
        
भारतीय टीम के गेंदबाजो ने बेंगलुरू वनडे में की गयी गलतियों को सुधारा और काफी हद तक किफायती गेंदबाजी की जिसमें इस बार स्पिनरों की भूमिका काफी अहम रही. पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुये अक्षर ने इस बार कमाल का प्रदर्शनक किया और 10 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले. अन्य स्पिनरों में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में कोई विकेट नहीं निकाला और 48 रन दिये जबकि केदार ने इतने ही ओवरों में 48 रन पर एक विकेट हासिल किया.


          
तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उतना ही दमदार साबित हुआ जिनमें मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 51 रन पर दो विकेट मिले, भुवनेश्वर कुमार को 40 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या को 14 रन पर एक विकेट हाथ लगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment