INDvsSL: भारत ने फिर खड़ा किया रनों का पहाड़

Last Updated 04 Aug 2017 12:59:46 PM IST

चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्या रहाणे (132) के जोरदार शतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन (54),रिद्धिमान साहा (67) तथा रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट पर 622 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.


फाइल फोटो

भारत ने इस तरह लगातार दूसरे टेस्ट में 600 का स्कोर बनाया. भारत ने गाले टेस्ट की पहली पारी में 600 रन बनाये थे और यहां उसने 622 के आंकड़े पर अपनी पारी घोषित कर दी. भारत का श्रीलंका की जमीन पर यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने जुलाई 2010 में कोलंबो में ही श्रीलंका के खिलाफ 707 रन का स्कोर बनाया था.


विश्व की नंबर एक टीम भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों ने रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुये रन बटोरे. टीम के शीर्ष 10 बल्लेबाजों के स्कोर को देखा जाए तो उसमें सबसे कम स्कोर कप्तान विराट कोहली का 13 रन है. कल के नाबाद बल्लेबाज पुजारा 133 और रहाणे 132 रन बनाकर आउट हुये. 

अश्विन ने 54, साहा ने 67, हार्दिक पांड्या ने 20, जडेजा ने नाबाद 70 और मोहम्मद शमी ने 19 रन बनाये. उमेश यादव आठ रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिये सबसे सफल गेंदबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात रहे जिन्होंने 42 ओवर की गेंदबाजी में 154 रन देकर चार विकेट हासिल किये. मलिंडा पुष्पकुमारा ने 38.2 ओवर में 156 रन पर दो विकेट लिये. दिलरूवान परेरा को 40 ओवर में 147 रन पर एक विकेट और दिमुथ करूणारत्ने को आठ ओवर में 31 रन पर एक विकेट मिला.

भारत ने सुबह कल के तीन विकेट पर 344 रन से आगे खेलना शुरू किया. पुजारा ने 128 और रहाणे ने 103 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. भारत ने लंच तक अपना स्कोर पांच विकेट पर 442 रन और चायकाल तक अपना स्कोर सात विकेट पर 553 रन पहुंचाया. भारत ने चायकाल के बाद तेजी से रन बटोरने के बाद 622 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी.

भारत के श्रीमान भरोसेमंद खिलाड़ी पुजारा अपने कल के स्कोर में पांच ही रन का इजाफा कर पाये थे कि दिमुथ करूणारत्ने ने उन्हें पगबाधा कर श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिला दी. पुजारा भारत के चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुये. उन्होंने 232 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 133 रन बनाये. पुजारा के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है.



रहाणे ने अच्छी तरह पारी को आगे बढ़ाते हुये 30 रन और जोड़े और 222 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाकर 132 रन बनाये. उन्हें पुष्पकुमारा ने डिकवेला के हाथों स्टम्प कराकर पांचवां विकेट निकाल लिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये 217 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर भारत को 400 के पार पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद लंच होने तक फिर अिन और साहा ने टीम को संभाले रखा और कोई अन्य नुकसान नहीं होने दिया.

अश्विन ने रंगना हेरात की गेंद पर छक्का लगाकर अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन हेरात ने अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया. अश्विन ने 92 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. अश्विन का विकेट 451 के स्कोर पर गिरा. पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले पांड्या 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाने के बाद पुष्पकुमारा का शिकार बने.

पांड्या का विकेट 496 के स्कोर पर गिरा. साहा और जडेजा ने आठवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की. साहा अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद आउट हुये. साहा को हेरात ने स्टम्प कराया. साहा ने 134 गेंदों पर 67 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया. साहा का विकेट 568 के स्कोर पर गिरा. 

जडेजा ने शमी के साथ नौंवें विकेट के लिये 30 रन और फिर उमेश यादव के साथ आखिरी विकेट की अविजित साझेदारी में 24 रन जोड़े. जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुये 85 गेंदों पर नाबाद 70 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाये. शमी ने आठ गेंदों पर 19 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये. भारत ने 158 ओवर में नौ विकेट पर 622 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment