मिताली चुनी गई आईसीसी महिला विश्व कप टीम की कप्तान

Last Updated 25 Jul 2017 10:29:53 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी महिला विश्वकप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है


भारतीय कप्तान मिताली राज (फाइल फोटो)

भारतीय कप्तान मिताली राज भले ही अपनी टीम को आईसीसी महिला विश्व कप चैंपियन नहीं बना पायी लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी पैनल ने रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

आईसीसी ने 12 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें सेमीफाइनल में 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर और  दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं. इस टीम में चैंपियन इंग्लैंड की पांच, दक्षिण अफ्रीका की तीन और आस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को भी जगह मिली है.

हैदराबाद की 34 वर्षीय खिलाड़ी मिताली ने टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व किया. उन्हें दूसरी बार विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्हें वि कप 2009 की टीम में भी चुना गया था. हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में 359 रन बनाए और पांच विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा ने 216 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी हासिल किए.

इंग्लैंड की जिन खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है उनमें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट, फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोल, विकेटकीपर सराह टेलर और बाएं हाथ की स्पिनर अलेक्स हर्टले शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओपनर लौरा वूलवार्ट तथा गेंदबाज मारिजान कैप और डेन वान नीकर्क तथा आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी को इस टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड की नताली सीवर को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है.



इस टीम का चयन पांच सदस्यीय समिति ने किया जिसमें आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ अलारडाइस, वेस्ट इंडीज के इयान बिशप, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस, पूर्व भारतीय कप्तान स्नेहल प्रधान तथा आस्ट्रेलिया की पूर्व ऑलराउंडर लिसा स्टालेकर शामिल थी. द भाषा

आईसीसी महिला टीम (बल्लेबाजी क्रम में) - 
टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), लौरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका),  मिताली राज (कप्तान, भारत), एलिस पैरी (आस्ट्रेलिया), सराह टेलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), दीप्ति शर्मा (भारत), मारिजान कैप (दक्षिण अफ्रीका), डेन वान नीकर्क (दक्षिण अफ्रीका), अन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), अलेक्स हर्टले (इंग्लैंड). 12वीं खिलाड़ी : नताली सीवर (इंग्लैंड).

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment