भारत को चैम्पियंस ट्राफी में हिस्सा जरूर लेना चाहिए: गुहा

Last Updated 30 Apr 2017 02:32:19 PM IST

प्रशासकों की समिति के सदस्य रामचंद्र गुहा ने कहा कि भारत को टीम को इस टूर्नामेंट में शिरकत जरूरी करनी चाहिए.


रामचंद्र गुहा (फाइल फोटो)

भारत आगामी चैम्पियंस ट्राफी में भाग लेगा या नहीं, इस पर संदेह अब भी बना हुआ है और इस बीच प्रशासकों की समिति के सदस्य रामचंद्र गुहा ने रविवार को कहा कि देश की टीम को इस टूर्नामेंट में शिरकत जरूरी करनी चाहिए.

भारत की एक जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट में भागीदारी पर संदेह बना है क्योंकि उसे आईसीसी में नये राजस्व और संचालन माडल के विरोध में पराजय झेलनी पड़ी.
    
भारतीय बोर्ड आईसीसी राजस्व में अपनी कमाई की बड़ी कटौती से काफी खिन्न है क्योंकि वि संस्था ने अपने संचालन और राजस्व साझा माडल में ‘बिग थ्री’ दबदबे को खत्म कर दिया.
   
गुहा ने ट्वीट किया, ‘‘किसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का बहिष्कार करना या बहिष्कार की धमकी देने से हम महान क्रि केट देश नहीं बन जायेंगे. ’’

Speaking in my personal capacity, as a cricket fan, I believe the Indian cricket team absolutely must​ take part in the Champions Trophy.

— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) April 30, 2017

 


   
उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मानता हूं कि भारतीय क्रि केट टीम को चैम्पियंस ट्राफी में हिस्सा जरूर लेना चाहिए. ’’
   
बीसीसीआई के इस मुद्दे पर सात मई को विशेष आम बैठक में फैसला करने की उम्मीद है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment