IPL DELHI : मैक्सवेल ने कहा, डेयरडेविल्स के खिलाफ हमारा प्रदर्शन औसत था

Last Updated 16 Apr 2017 05:17:32 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 51 रन की हार के दौरान गंवाए मौकों पर निराशा जताई और इन सुझावों को खारिज किया कि उनके आक्रमण में शामिल भारतीय गेंदबाज प्रभावहीन हैं.


किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (फाइल फोटो)

मैक्सवेल ने कहा कि उनके पास मैच की पहली गेंद से ही लय हासिल करने का मौका था मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने कैच का मुश्किल मौका दिया था लेकिन पंजाब की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी.

मैक्सवेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, \'\'रविवार को हर चीज में कमजोरी थी, बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, सब कुछ काफी औसत था. हमने मौकों को हाथ से निकल जाने दिया. हमने कोरी एंडरसन का भी कैच छोड़ा जबकि उन्होंने 10 रन भी नहीं बनाए थे. यह सीधे मौके नहीं थे लेकिन टी-20 क्रिकेट में मुश्किल मौकों का भी फायदा उठाने की जरूरत होती है विशेषकर जब दूसरी टीम टास जीतकर बल्लेबाजी कर रही हो, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम मौकों को भुनाएं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'उन्होंने हमें सहज होने और मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. यह हताशा भरा था क्योंकि हमारे पास कौशल है. खिलाड़ी अच्छे हैं लेकिन चले नहीं.\'\' यह पूछने पर कि क्या आक्रमण में अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की कमी से टीम को नुकसान उठाना पड़ रह है तो मैक्सवेल ने अपने भारतीय गेंदबाजों का समर्थन किया.



पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण में संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, वरूण आरोन और केसी करियप्पा जैसे गेंदबाज शामिल हैं. मैक्सवेल ने कहा, \'\'उन्होंने पहले दो मैचों में बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया. यह स्तर नहीं मैच के दिन रणनीति को अमलीजामा पहनाने पर निर्भर करता है.\'\' इस बीच न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोरी एंडरसन ने कहा कि 190 रन के लक्ष्य का बचाव करना आसान था.

नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले एंडरसन ने कहा, \'\'संजू ने शानदार शुरूआत दिलाई लेकिन बीच के ओवरों में हमें अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे जिससे हमारी रन गति प्रभावित हुई. हमने सोचा कि 160 अच्छा स्कोर होगा. अंत में 20-30 रन अतिरिक्त बनाना अहम रहा और हमने 51 रन से आसान जीत दर्ज की.\'\'

एंडरसन ने कहा कि वह खुद को ऐसा बल्लेबाज समझते हैं जो गेंदबाजी कर सकता है. उन्होंने साथ ही कहा कि पंजाब की टीम को शुरूआती झटके जल्दी देना टीम के लिए फायदेमंद रहा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment