पुणे वनडे : इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता पहला वन डे मैच

Last Updated 15 Jan 2017 01:26:03 PM IST

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल कर भारत, मैच को तीन विकेट से जीतने में सफल रहा. विराट कोहली ने 122 रनों और केदार जाधव ने 120 रनों की पारी खेल कर भारत को एक शानदार जीत दिलायी.

  • 21:32 : 48 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 350/7
  • 21:32 : 47 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 339/7
  • 21:31 : 46 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 334/7
  • 21:15 : 45 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 325/7
  • 21:15 : 44 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 318/6
  • 21:11 : 43 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 314/6
  • 21:02 : 42 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 305/6
  • 21:01 : 41 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 299/6
  • 21:00 : 40 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 291/6
  • 20:42 : 39 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 288/5
  • 20:41 : 38 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 277/5
  • 20:41 : 37 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 264/5
  • 20:28 : 36 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 262/4
  • 20:28 : 35 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 251/4
  • 20:18 : 34 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 245/4
  • 20:18 : 33 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 232/4
  • 20:01 : 32 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 229/4
  • 20:01 : 31 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 221/4
  • 20:00 : 30 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 208/4
  • 20:00 : 29 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 198/4
  • 20:00 : 28 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 188/4
  • 19:59 : 27 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 181/4
  • 19:59 : 26 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 174/4
  • 19:33 : 25 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 165/4
  • 19:33 : 24 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 158/4
  • 19:26 : 23 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 152/4
  • 19:25 : 22 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 147/4
  • 19:25 : 21 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 140/4
  • 19:25 : 20 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 132/4
  • 19:24 : 19 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 125/4
  • 19:24 : 18 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 119/4
  • 19:06 : 17 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 108/4
  • 19:05 : 16 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 102/4
  • 19:04 : 15 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 94/4
  • 19:04 : 14 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 82/4
  • 19:03 : 13 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 74/4
  • 18:43 : 12 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 64/4
  • 18:40 : 11 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 61/3
  • 18:39 : 10 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 51/2
  • 18:28 : 9 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 43/2
  • 18:27 : 8 वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 42/2
  • 18:26 : 7 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 32/2
  • 18:25 : 6 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 24/2
  • 18:24 : 5 वें ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 14/1
  • 18:23 : चौथे ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 13/1
  • 18:22 : तीसरे ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 10/0
  • 18:19 : दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 9/0
  • 18:18 : पहले ओवर के खत्म होने पर भारत का स्कोर 2/0
  • 17:01 : 50 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 350/7
  • 16:56 : 49 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 338/7
  • 16:52 : 48 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 330/6
  • 16:45 : 47 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 317/5
  • 16:40 : 46 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 297/5
  • 16:32 : 45 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 285/5
  • 16:32 : 45 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 285/5
  • 16:31 : 44 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 271/5
  • 16:31 : 43 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 255/5
  • 16:21 : 42 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 245/5
  • 16:17 : 41 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 240\4
  • 16:13 : 40 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 235/4
  • 16:08 : 39 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 227/4
  • 16:05 : 38 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 221/4
  • 15:59 : 37 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 219/3
  • 15:59 : 37 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 219/3
  • 15:58 : 36 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 211/3
  • 15:57 : 35 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 205/3
  • 15:51 : 34 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 199/3
  • 15:45 : 33 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 189/3
  • 15:40 : 32 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 184/3
  • 15:40 : 31 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 184/3
  • 15:33 : 30 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 171/3
  • 15:30 : 29 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 170/3
  • 15:27 : 28 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 163/3
  • 15:22 : 27 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 157/3
  • 15:22 : 26 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 157/2
  • 15:11 : 25 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 150/2
  • 15:07 : 24 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 140/2
  • 15:03 : 23 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 132/2
  • 14:59 : 22 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 126\2
  • 14:55 : 21 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 113/2
  • 14:55 : 21 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 113/2
  • 14:51 : 20 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 111/2
  • 14:49 : 19 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 109/2
  • 14:43 : 18 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 107/1
  • 14:36 : 17 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 99/1
  • 14:34 : 16 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 95/1
  • 14:32 : 15 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 90/1
  • 14:29 : 14 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 87/1
  • 14:26 : 13 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 82/1
  • 14:23 : 12 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 77/1
  • 14:19 : 11 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 72/1
  • 14:16 : 10 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 67/1
  • 14:16 : 10 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 67/1
  • 14:11 : 9 वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 57/1
  • 14:08 : 8 वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 48/1
  • 14:02 : 7वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 44/1
  • 13:55 : 6वें ओवर के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 34/0
  • 13:54 : 5वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 28/0

जीत का जश्न मनाते विराट कोहली (फाइल फोटो)

पुणे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से आगे हो गया है. इस वनडे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और जाधव ने शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि केदार जाधव ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 120 रन बना डाले. आखिर विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए.

कोहली ने 1 डे में करियर की 27वीं सेंचुरी लगाई जबकि केदार जाधव ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा. कोहली 122 रन बनाकर और केदार जाधव 120 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वां शतक लगाया था. युवराज सिंह 15 और महेंद्र सिंह धोनी 6 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. शिखर धवन और लोकेश राहुल भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके.

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक और लोकेश राहुल 8 रन ही बना सके. जिसकी वजह से टीम इंडिया दबाव में आ गई.दोनों बल्लेबाजों को डेविड विली ने पवेलियन की राह दिखाई.

इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीते के लिए 351 रनों की चुनौती रखी है.

जोए रूट (78), जेसन रॉय (73) और बेन स्टोक्स (62) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में रविवार को मेजबान भारत के सामने 351 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. भारत के नए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड ने इसका मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए.

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड का पहला विकेट एलेक्स हेल्स (9) के रूप में गिरा. वह रन ंआउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े.

हेल्स के बाद जोए रूट मैदान पर उतरे. उन्होंने विकेट पर पैर जमाने में थोड़ा समय लिया. लेकिन दूसरे छोर से रॉय खुलकर खेल रहे थे. रॉय और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.

रवींद्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा 61 गेंदों में 12 चौके लगाने वाले रॉय जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर मारने गए, लेकिन चूक गए. इस मैच में सिर्फ बल्लेबाज-विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे महेन्द्र सिंह धौनी ने उन्हें स्टम्प करने में कोई गलती नहीं की.

कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 और जोस बटलर 31 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बेन स्टोक्स का अहम रोल रहा. 95 गेंदों में चार चौके और एक छक्का मारने वाले रूट भी 244 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. वह इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज थे.



इसके बाद स्टोक्स ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. यह भारत के खिलाफ किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. स्टोक्स ने 40 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के जड़े और सिर्फ दो चौके लगाए.

वह 48वें ओवरी की पहली गेंद पर सीमारेखा पर उमेश यादव द्वारा लपके गए. आउट होने से पहले उन्होंने मोइन अली (28) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में अली का योगदान सिर्फ 19 रनों का था बाकी के 51 रन स्टोक्स ने जुटाए.

अली ने अंत में तीन चौके और एक छक्का लगाया. क्रिस वोक्स छह गेंदों में एक चौके की मदद से नौ रन और डेविड विले पांच गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. जडेजा और यादव को एक-एक विकेट मिला. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

 नीचे देखें पुणे वनडे से जुड़े अपडेट
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment