IND vs AUS Hockey : आस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार भारतीय हॉकी टीम
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए शनिवार से यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।
![]() आस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार भारतीय हॉकी टीम |
इस सीरीज से भारत को पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी ताकत और कमजोरियों को आंकने का मौका मिलेगा।
मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देना है और उन पहलुओं का पता करना है जिनमें सुधार की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस अपनी रणनीति पर प्रभावी अमल करके आस्ट्रेलिया की चुनौती का माकूल जवाब देने पर होगा।’
भारत ने आखिरी बाद 2014 में विदेश में टेस्ट सीरीज जीती थी। फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।
भारत ने प्रो लीग में भुवनेर में चार में से तीन मैच जीते और राउरकेला में अपराजेय रही।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे दोनों मैचों में पराजय मिली।
दोनों टीमें ओलंपिक में एक ही ग्रुप में हैं लिहाजा टेस्ट सीरीज के जरिए दोनों को एक दूसरे को आंकने का मौका मिलेगा।
| Tweet![]() |