Swiss Open 2024: पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत व लक्ष्य सेन दूसरे दौर में

Last Updated 21 Mar 2024 11:13:58 AM IST

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu), पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Shrikant) और अच्छी फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते ही बुधवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Swiss Open Super 300 Badminton Tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश किया।


स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत व लक्ष्य सेन दूसरे दौर में

2022 में यहां खिताब जीतने वाली सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग को 21-12, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जापान की तोमोका मियाजाकी से मुकाबला सुनिश्चित किया।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वांग जु वेइ को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-18 से हराया। श्रीकांत की अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात मुकाबलों में यह छठी जीत है। उनका अगला मुकाबला मलयेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली जी जिया से होगा।

पिछले दो टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य सेन ने मलेशिया के लियोंग जुन हाओ को 62 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 15-21, 21-11 से पराजित किया। वह अगले मैच में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से भिड़ेंगे।

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया। उनका अगला मुकाबला जापान की रुई हिरोकामी और युना काटो से होगा।

महिला युगल में ही प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हुआंग यू हसुन और लियांगंिटग यू को 21-13, 21-19 से हराया। इससे पहले भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अमेरिका के एनी शू और कैरी शू को सीधे गेम में हराकर महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई।

भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट में 21-15, 21-12 से जीत दर्ज की। महिला युगल में तीन अन्य भारतीय जोड़ियों को पहले दौर में पराजय का सामना करना पड़ा।

अश्विनी भट और शिखा गौतम को चौथी वरीयता प्राप्त हांगकांग की युंग एंगांितग और युंग पुइ लाम ने 21-13, 16-21, 21-14 से हराया।

वहीं रितुपर्णा पांडा और ेतापर्णा पांडा को शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायु और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती ने 21-4, 21-6 से मात दी। सिमरनंिसघी ओर रितिका ठाकेर को इंडोनिशया की त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआतरे ने 21-17, 21-7 से हराया।
 

भाषा
बासेल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment