जूनियर विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में पांच भारतीय शतरंज खिलाड़ी

Last Updated 06 Feb 2024 03:10:49 PM IST

शतरंज के इतिहास में पहली बार युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जूनियर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान सहित पांच स्थानों पर कब्जा किया।


जूनियर विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में पांच भारतीय शतरंज खिलाड़ी

इस लिस्ट में शीर्ष रैंक वाले ग्रैंडमास्टर्स (जीएम) आर. प्रगनानंद (एलो रेटिंग 2747), डी.गुकेश (2743) तीसरा स्थान, निहाल सरीन (2693) छठा स्थान, रौनक साधवानी (2654) सातवां स्थान और लियोन ल्यूक मोंडोंका (2631) अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ या फिडे की नई रैंकिंग सूची के अनुसार दसवें स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि आर. प्रगनानंद और गुकेश कनाडा में आगामी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलेंगे। टूर्नामेंट का विजेता विश्व शतरंज चैंपियन लिरेन डिंग (2762) को विश्व खिताब के लिए चुनौती देगा।

लड़कियों के वर्ग में भी दो भारतीय खिलाड़ी सरयू वैलपुला (2444, दूसरी रैंक) और दिव्या देशमुख (2427, तीसरी रैंक) शीर्ष 10 क्लब में शामिल हैं। महिला वर्ग में भारत की अनुभवी जीएम कोनेरू हम्पी 2554 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोनेरू हम्पी कनाडा में महिला उम्मीदवारों में भी खेलेंगी। हालांकि, दुनिया में शीर्ष दस में स्थान नहीं पाने वाली डब्ल्यूजीएम आर.वैशाली भी महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। हालांकि, ओपन वर्ग में कोई भी भारतीय शतरंज खिलाड़ी शीर्ष दस में शामिल नहीं है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment