Ghaziabad News: स्पोर्ट्स डे को नोएडा स्टेडियम में "स्पिरिट 2024" के रूप में मनाया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के फेमस प्ले स्कूल मकूंस (Makoons Play School) में स्पोर्ट्स डे (Sports Day) का आयोजन किया गया।
![]() पोर्ट्स डे को नोएडा स्टेडियम में "स्पिरिट 2024" के रूप में मनाया |
गाजियाबाद के फेमस प्ले स्कूल मकूंस (Makoons Play School) की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को स्पोर्ट्स डे के रुप में मनाया गया।
इसका आयोजन नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में "स्पिरिट 2024" (Spirit 2024) के रूप किया गया। इस खास मौके पर कई बड़े नामी लोगों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर श्रीमती श्वेता शुक्ला और सुप्रज्य अग्रवाल ने श्रीमती शालिनी अग्रवाल का स्वागत और अभिनंदन करके किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के एडीएम सिटी गंभीर सिंह रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर माँ बाप को अपने घर में एक लाइब्रेरी बनानी चाहिए। छोटे बच्चे अपने माँ बाप से ही सीखते हें।
एडीएम सिटी ने ये भी कहा कि सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों को पर्याप्त समय देना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के सभी अध्यापकों की भी जमकर तारीफ की।
इस कार्यक्रम में भारतीय उन्नति और प्रगति को विशेष रूप से दिखाया गया। छोटे - छोटे बच्चो में देशभक्ति का अद्भुत हौसला देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर श्रीमती श्वेता शुक्ला ने सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, रशीदा, राखी झा, शुक्ला यादव और लालू प्रसाद यादव का सराहनीय योगदान रहा।
अध्यापिकाओं को उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमे प्रियांशी, नेहा,अंजु,साक्षी, प्रियंका मिश्रा,मीनाक्षी के नाम सम्मिलित रहे।
| Tweet![]() |