Asian Para Archery Championship 2023: मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को दी बधाई
Asian Para Archery Championship 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय दल के तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।
![]() मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को दी बधाई |
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दल ने चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीतकर चमकदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई। ये खिलाड़ी हमेशा हमें इसी तरह गौरवान्वित करते रहें।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाती चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक जीत। भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने के लिए बधाई।’’
A historic triumph at Para Asian Archery Championships in Bangkok!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023
Congratulations to the phenomenal Indian Para Archery team for their splendid performance, etching their names in the history books!
The contingent shines bright with their best ever performance at the… pic.twitter.com/9GLDDivaM7
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई जिसके दम पर भारत बुधवार को बैंकॉक में एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीतकर पदक तालका में दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज को पछाड़कर शीर्ष पर रहा।
एक अन्य पोस्ट में मोदी ने वुशु चैम्पियन रोशिबिना देवी, कुशाल कुमार और छवि को हाल में अमेरिका में हुई 16वीं विश्व वुशु चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए बधाई दी।
I congratulate our Wushu champions Roshibina Devi, Kushal Kumar and Chavi for winning medals at the recently held 16th World Wushu Championship in USA. Their determination and skill have truly made the nation proud. I am also confident that their success will make Wushu more… pic.twitter.com/hpStkYC0QA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023
उन्होंने लिखा, ‘‘उनके कौशल और दृढ़संकल्प ने देश को गौरवान्वित किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी सफलता वुशु को भारत में और लोकप्रिय बनायेगी। भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनायें।’’
| Tweet![]() |