Junior Asia Cup Hockey : दक्षिण कोरिया को 9-1 से रौंद कर भारत फाइनल में

Last Updated 01 Jun 2023 11:22:20 AM IST

भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने बुधवार को यहां दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया।


Junior Asia Cup Hockey : द. कोरिया को 9-1 से रौंद कर भारत फाइनल में

बृहस्पतिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत के सामने मलयेशिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी। धामी बोबी सिंह ने हैट्रिक गोल कर भारत के जीत के अंतर को बढाया। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।

धामी ने 31वें, 39वें और 55वें मिनट में गोल किया तो वहीं लाकरा सुनीत ने 13वें मिनट में भारत का खाता खोला। मैच के 19वें मिनट में हुंदल अरिजीत सिंह ने बढ़त को दोगुना कर दिया।

अंगद वीर सिंह और उत्तम सिंह ने क्रमश: 34वें और 38वें मिनट में गोल किया जिससे भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर के बाद अपनी बढत को 6-0 कर ली।

कोरियाई टीम ने हालांकि आखिरी क्वार्टर में बेहतर खेल दिखाया। टीम के लिए इकलौता गोल केओनयोल ह्वांग ने 46वें मिनट में किया।

विष्णुकांत सिंह ने 51वें मिनट में भारत की बढत को 7-1 कर दिया। इसके दो मिनट बाद धामी ने अपनी हैट्रिक पूरी की और फिर शारदा नंद तिवारी के गोल ने टीम की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी।

भाषा
सालालाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment