Wrestlers Protest: पहलवानों का ऐलान- हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर करेंगे भूख हड़ताल

Last Updated 30 May 2023 01:37:57 PM IST

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का ऐलान किया है।


भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फिर निराशा साधते हुए कहा कि वे हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल प्रवाहित कर देंगे। पहलवानों ने आगे कहा कि इसके बाद वे इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर उन्होंने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

बता दें कि पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, ''इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था।''

 

इससे पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को जंतर-मंतर से हिरासत में लिया गया था जब वे महिलाओं की 'महापंचायत' के लिए नए संसद भवन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि हिरासत में लिए गए पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट सहित सभी महिला प्रदर्शनकारियों को उसी शाम रिहा कर दिया गया।

इस दौरान पहलवानों के साथ धक्का-मुक्की की घटना भी हुई थी। इसके बाद जंतर-मंतर से पहलवानों का आंदोलन खत्म कर दिया गया।

पहलवानों ने अपने बयान में कहा कि बीते रविवार, 28 मई को जो कुछ भी हुआ उसे सबने देखा, पुलिस ने हम लोगों के साथ कैसे व्यवहार किया? हम जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। पुलिस ने हमें बर्बरता से गिरफ्तार किया, हमसे आंदोलन की जगह को भी छीन लिया गया।

इससे पहले, मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की कि वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 1 जून को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसकेएम ने कहा कि बजरंग ने भी हमारी बैठक में भाग लिया।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment