Women Hockey: आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने चखा जीत का स्वाद

Last Updated 28 May 2023 08:08:37 AM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने ऑस्ट्रेलिया(Australia) दौरे के 5वें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ पर 2-1 की रोमांचक जीत दर्ज की।


भारत ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की हार मिली थी। भारत का यह दौरा चीन के हांग्झोउ में सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

भारत के लिए नवनीत कौर (10वां) और दीप ग्रेस एक्का (25वां मिनट) ने गोल किये। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का एकमात्र गोल एबिगेल विल्सन (22वां मिनट) ने किया।

पिछला मुकाबला 3-2 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की और गेंद को अपने कब्जे में रखा।

भारतीय टीम के रक्षण में गुरजीत कौर ने सतर्कता दिखाई।

वार्ता
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment