Women Hockey : भारतीय महिला टीम दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारी

Last Updated 21 May 2023 07:17:17 AM IST

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में शनिवार को यहां भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) को 3-2 से हराकर 2-0 की अजेय बढत बना ली।


भारतीय महिला टीम दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारी

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच की तुलना इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रही। भारत के लिए संगीता कुमारी (13वें) और गुरजीत कौर (17वें) ने गोल किए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टाटम स्टीवर्ट (12वें और 45वें मिनट) ने दो गोल किये जबकि पिप्पा मोर्गन (38वें) ने भी एक गोल किया। वि रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के पहले मैच को गुरुवार को 4-2 से जीता था। 

चीन में इस साल होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए इस दौरे पर आयी भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी। 

श्रृंखला के शुरुआती मैच के विपरीत भारतीय टीम ने काफी बेहतर और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टीम ने एकजुटता से हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया। टीम ने शुरुआती दो क्वार्टर में आक्रामक खेल का सहारा लिया।

भाषा
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment