El Salvador: अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत

Last Updated 21 May 2023 11:37:11 AM IST

अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


। बीबीसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि स्थानीय टीम अलियांजा और सांता एना आधारित टीम फास के बीच मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मॉनुमेंटल स्टेडियम में गेट बंद होने के बावजूद वे प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भगदड़ मचने से 18 साल से अधिक उम्र के सात पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया द्वारा साझा किए गए एक फुटेज में, फुटबॉल प्रशंसकों को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड्स को खींचने का प्रयास करते देखा जा सकता है।

अल साल्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा कि आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

आईएननस
सैन सैलवाडोर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment