पहलवानों की सलाहकार समिति का अल्टीमेटम, 21 मंई तक बृजभूषण को करो गिरफ्तार

Last Updated 08 May 2023 07:21:59 AM IST

जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों को सलाह देने वाली 31 सदस्यीय समिति ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे कुछ अहम फैसला करेंगे।


पहलवानों की सलाहकार समिति का अल्टीमेटम, 21 तक बृजभूषण को करो गिरफ्तार

इस बीच विनेश फोगाट ने उन आरोपों को खारिज किया कि इस विरोध प्रदर्शन को किसानों ने ‘हाईजैक (नियंत्रण)’ कर लिया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत, ‘खाप महम 24’ के प्रमुख मेहर सिंह और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बलदेव सिंह सिरसा पहलवानों के साथ मंच पर शामिल हुए और मीडिया को संबोधित किया।

टिकैत ने यहां इकट्ठा हुई भारी भीड़ को कहा, ‘‘आज बैठक में खाप पंचायत और एसकेएम के कई नेता शामिल हुए। हमने तय किया कि हर खाप से सदस्य रोज धरना स्थल पर आएंगे। वे दिन में यहीं रुकेंगे और शाम तक लौट आएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहलवानों की समिति धरना प्रदर्शन करेगी और हम पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे। हमने 21 मई के लिए बैठक निर्धारित की है। अगर सरकार कोई प्रस्ताव नहीं देती है, तो हम अपनी अगली रणनीति तैयार करेंगे।’’

शाम को पहलवानों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कैंडल मार्च निकाला। मार्च शुरू होने से ठीक पहले ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ जैसे देशभक्ति गीत बजाए गए। विरोध स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने धारा 161 के तहत सात महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए हैं, जबकि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment