Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत, पहलवानों से की बातचीत

Last Updated 07 May 2023 03:33:59 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का पिछले दो हफ्तों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। धरने पर बैठे पहलवानों को किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने खुलकर समर्थन दे दिया है।


पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत

हरियाणा में विभिन्न 'खापों' के प्रतिनिधि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे।

फोगाट खाप के अध्यक्ष बलवंत फोगाट ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि विभिन्न खापों के नेता न्याय की लड़ाई में पहलवानों का समर्थन करने के लिए विरोध स्थल पर एकत्र हुए हैं।

उन्होंने कहा, हम वर्तमान में इस महत्वपूर्ण मामले में अपने अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित कर रहे हैं।

इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने कुछ खाप नेताओं को अपने निजी वाहनों से दिल्ली की सीमाओं से जंतर-मंतर तक जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, खाप नेताओं को ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।

राकेश टिकैत, अरब सिंह अहलावत, जोगिंदर सिंह सहित भारतीय किसान यूनियन के नेता भी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए जंतर-मंतर पर सभा में शामिल हुए।

टीकरी बॉर्डर से 500 किसानों को बसों से जंतर-मंतर जाने की अनुमति

दिल्ली की सीमा टिकरी बॉर्डर पर पहलवानों के समर्थन में आए करीब 500 किसानों को दिल्ली पुलिस ने बसों से जंतर-मंतर जाने की अनुमति दे दी है। स्थिति तब अराजक हो गई जब पुरुषों और महिलाओं सहित कुछ प्रदर्शनकारी बसों से उतर गए, यह सोचकर कि वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी और मार्च करना शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें समझाया कि वे बस से जंतर-मंतर जा सकते हैं और वे बाद में बसों में सवार हो गए।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, कुल दस बसों और चार कारों को सुबह टिकरी बॉर्डर से लगभग 500-550 लोगों को ले जाने की अनुमति दी गई थी।

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी एंट्री प्वाइंट बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने करीब 300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है।

बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जो बहादुरगढ़ (हरियाणा) से जुड़ता है।

वे फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सभी वाहनों पर भी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली पुलिस किसी भी सीमा से किसी भी ट्रैक्टर और ट्रॉली को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देगी।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment