2021 की यूएस ओपन चैंपियन रेडुकानु इस साल नहीं खेलेंगी फ्रेच ओपन और विंबलडन

Last Updated 04 May 2023 11:24:04 AM IST

2021 यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन ब्रिटिश टेनिस स्टार एम्मा रेडुकानु (Emma Reducanu) इस साल फ्रेंच ओपन (French Open) और विंबलडन चैंपियनशिप (Wimbledon Championships) सहित सभी इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी।


2021 की यूएस ओपन चैंपियन रेडुकानु इस साल नहीं खेलेंगी फ्रेच ओपन और विंबलडन

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैड्रिड ओपन से हटने के एक हफ्ते बाद बुधवार को 20 वर्षीय रेडुकानु ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक तस्वीर और हाथ से लिखा एक पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की।

रेडुकानु ने पत्र में कहा, पिछले 10 महीने कठिन रहे हैं। मैं दोनों हाथों की हड्डी में बार-बार होने वाली चोट से जूझ रही हूं।

मैंने दर्द के बावजूद अपना प्रशिक्षण कम कर पिछले सीजन और इस सीजन में खेलने की पूरी कोशिश की। दुर्भाग्य से, यह पर्याप्त नहीं है।

रेडुकानु ने आगे कहा, मुझे यह बताते हुए निराशा हो रही है कि मैं अगले कुछ महीने खेल से बाहर रहूंगी। मेरा एक छोटा सा ऑपरेशन होना है।

रेडुकानू विंबलडन 2021 में अपने पहले बड़े टूनार्मेंट में चौथे दौर में पहुंच गई थी और फिर उसी वर्ष क्वालीफायर के रूप में यूएस ओपन खिताब जीतकर दुनिया को चौंका दिया था।

तब से रेडुकानू चोटों और बीमारी से जूझ रही हैं और अगले हफ्ते विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो जाएंगी।

 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment