विनेश फोगाट का आरोप : 'नशे में दिल्ली पुलिस के अफसरों ने धक्का दिया, गाली दी'

Last Updated 04 May 2023 07:18:21 AM IST

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात यहां जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने एक प्रदर्शनकारी को पीटा और घायल कर दिया।


विनेश फोगाट का आरोप : 'नशे में दिल्ली पुलिस के अफसरों ने धक्का दिया, गाली दी'

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) सहित महिला खिलाड़ियों को पुलिसकर्मियों ने गाली दी। बजरंग ने अन्य प्रदर्शनकारियों से घिरे दो पुलिस अधिकारियों को दिखाया, बोले : उन्हें देखो, वे नशे में हैं।

इस बीच विनेश मदद के लिए रो रही साक्षी को सांत्वना देती नजर आईं।

विनेश ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा पीटे जाने के बाद उनका भाई घायल हो गया। उन्होंने कहा, "मुझे धक्का दिया और गालियां भी दीं।"

मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

इससे पहले बुधवार को आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों से मुलाकात की, जो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment