Wrestlers Protest: पुलिस झड़प के बाद भड़के पहलवान, की मैडल लौटाने की बात, जंतर मंतर पहुंची स्वाति मालीवाल

Last Updated 04 May 2023 11:41:55 AM IST

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की कल देर रात पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद माहौल गरमाता नजर आ रहा है। सुबह से ही प्रदर्शन स्थल केआस पास भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।


कल पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई में कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में खासा गुस्सा नजर आ रहा है।

आज पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि गर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे। धक्का-मुक्की और गाली गलौज के से समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी।

महिला पहलवानों ने पुलिस पर बदसलूकी और पिटाई का आरोप लगाया है। महिला पहलवा विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिसवाले सभी को धक्का दे रहे थे। हम अपराधी नहीं है जो हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर रहा कि आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत खाट लेकर जंतर-मंतर पहुंचे थे। ट्रक से खटिया हटाने का प्रयास करते हुए पुलिस ने बीच-बचाव किया। इस मामले में भारती समेत दो अन्य को हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल गुरुवार की सुबह एक बार फिर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पहुंचीं।

मालीवाल के अनुसार, पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने उन्हें बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे।

मालीवाल ने पहलवानों की सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त की और सवाल किया कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण की सुरक्षा क्यों कर रही है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है।

मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि पुलिस ने उन्हें पहलवानों से मिलने नहीं दिया।

हालांकि, पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक अधिकारी ने बैरीकेड पर रोक दिया लेकिन फिर तुरंत अनुमति दे दी।

डीसीपी ने कहा, वह वर्तमान में प्रदर्शन स्थल पर हैं। जंतर मंतर में व्यक्तिगत प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

कथित हाथापाई के बाद जब मालीवाल कल रात जंतर-मंतर पहुंचीं थी तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से जबरदस्ती हटा दिया था।

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment