Badminton Asia Championship: सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल का पदक किया पक्का, सिंधु, प्रणय बाहर

Last Updated 29 Apr 2023 10:52:30 AM IST

भारत की शीर्ष पुरुष युगल टीम सात्विक साइराज रंकी रेड्डी (Satwik Sairaj Ranki Reddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (Badminton Asia Championship0 में 52 साल बाद भारत का पदक पक्का करते हुए क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान (Mohd Ahsan and Hendra Setiawan) की अनुभवी जोड़ी को हराया।


सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल का पदक किया पक्का

भारतीय जोड़ी ने 21-11, 21-12 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लिन से होगा।

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बढ़त बनाने के बाद कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त अन सि यंग से हारकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।

आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहला गेम 21-18 से जीता लेकिन अगले दो गेम 5-21, 9-21 से गंवा दिए। भारत के ही आठवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए जिन्होंने जापान के केंता सुनेयामा के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया।

प्रणय उस समय 11-21, 9-21 से पीछे थे जब चोट के कारण उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा। इससे पहले क्वालीफायर रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के देजान एफ और ग्लोरिया एमैन्युअल ने 21-18, 19-21, 21-15 से हराया।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment