प्रधानमंत्री मोदी गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्टूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन (Inauguration of National Games) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
सावंत इन खेलों की तैयारियों के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौड़े (Govind Gaude) ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
सावंत ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।’
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि खेल 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। खेलों का उद्घाटन समारोह दक्षिण गोवा के फतोर्डा में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में आयोजित किया जाएगा।
| Tweet![]() |