WFI : पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh accused of sexual harassment) पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाते हुए पहलवान विनेश फोगाट (Vignesh Photat) और अन्य ने दिल्ली पुलिस (Dehli Police) को प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने का निर्देश देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है।
![]() नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रेस को संबोधित करते पहलवान बजरंग पूनिया। साथ में हैं साक्षी मलिक (दाएं) और विनेश फोगाट। |
चीफ जस्टिस धनंजय चंद्रचूड और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच (A bench of Chief Justice Dhananjay Chandrachud and Justice PS Narasimha) के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने विशेष उल्लेख के दौरान यह मामला उठाया। अधिवक्ता ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखते हुए अदालत से इस मामले पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई।
अदालत ने याचिका के सूचीबद्ध नहीं होने की बात बताते हुए वकील हुड्डा से इस मामले का मंगलवार को फिर से उल्लेख करने को कहा। याचिका के अनुसार, फोगाट और अन्य पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में अत्यधिक देरी का हवाला देते हुए ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने का पुलिस को निर्देश देने की गुहार लगाई है।
बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए 23 जनवरी को खेल मंत्रालय ने ओलंपिक मेडलिस्ट मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (Mary Kom0 की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने अप्रैल के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, हालांकि इसके निष्कर्ष अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
मैरी कॉम के अलावा समिति के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता-पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt), पूर्व बैड¨मटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे (Tripti Murgunde), भारतीय खेल प्राधिकरण की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन (Radhika Sriman) और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन (Rajesh Rajagopalan) शामिल थे।
ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) , साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर (Jangar Mantar) पर एक बार फिर रविवार से डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ओलंपिक खेलों की पदक विजेता साक्षी मलिक पत्रकारों से बात करते हुए रो पड़ीं। विनेश ने पहले आरोप लगाया था कि वह बृजभूषण सिंह द्वारा मानसिक उत्पीड़न का शिकार हुई थीं और उन्होंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था।
उन्होंने कहा कि रविवार को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि, कथित तौर पर कहा था, हमें सात शिकायतें मिली हैं और फिलहाल उन सभी की जांच कर रहे हैं। ठोस सबूत मिलने के बाद हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे। अपनी पूछताछ के दौरान, हमने आईओए से (डब्ल्यूएफआई निगरानी समिति की) (WFI Monitoring Committee) रिपोर्ट मांगी है।
| Tweet![]() |