IND-W vs AUS-W, 3rd ODI: स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड शतकीय पारी बेकार, भारत ने सीरीज गंवाई
स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड शतकीय पारी भारत के लिए सफल साबित नहीं हुई। विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में खेली गयी सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय महिला मुकाबले में शनिवार की रात आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 43 रन से हरा दिया।
![]() |
इसके साथ ही मेहमान टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग और बेहद रोमांचक मुकाबले में बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला, जहां दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 47.5 ओवर में 412 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने भी खूब संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में 369 रन बनाकर आउट हो गयी। आस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने 75 गेंदों पर 138 रन बनाये, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल था। दूसरी तरफ ने स्मृति मंधाना ने भी 63 गेंदों पर 125 रन बनाये। इसमें 17 चौके और पांच छक्के का योगदान रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन असली शो की शुरुआत स्मृति मंधाना ने की। उन्होंने वह पारी खेली जो शायद लंबे समय तक याद रखी जाएगी। केवल 50 गेंदों पर शतक जमाया जो भारत की ओर से सबसे तेज और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक है। हालांकि दूसरे छोर से सहयोग अपेक्षा के अनुसार नहीं मिला। हरलीन देओल और प्रतिका रावल जल्दी आउट हो गई। और जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलने शुरू किए और 52 रन बनाए, तो उम्मीद जगी। दीप्ति शर्मा ने भी 72 रन की अहम पारी खेली और भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। 413 रनों के लक्ष्य के सामने यह 43 रन कम साबित हुए। मैच में कुल 781 रन बने जो इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना देता है। गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 9 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मेगन शट ने भी दो विकेट लिये।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डे-नाइट के इस मैच में उनका यह निर्णय सफल साबित हुआ। आस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वॉल ने 68 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल थे, जबकि दिग्गज ऑलराउंडर एलीस पेरी ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिशण्रदिखाते हुए 72 गेंदों पर 68 रन बनाए। इसके बाद बाएं हाथ की अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने मैच को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने भी 86 रन भी खर्च किए। दीप्ति ने 75 रन देकर दो विकेट लिये।
स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : बेथ मूनी)
आस्ट्रेलिया महिला :
एलिसा हीली का हरमनप्रीत बो गौड़ 30
जॉर्जिया वॉल का सब बो राणा 81
एलिस पैरी का गौड़ बो अरुंधति 68
बेथ मूनी रन आउट 138
एश्ले गार्डनर का राधा बो रेणुका 39
तहलिया मैकग्रापगबाधा बो दीप्ति 14
ग्रेस हैरिस का एवं बो दीप्ति 01
जॉर्जिया वेयरहैम का हरमनप्रीत बो रेणुका 16
अलाना किंग का राणा बो अरुंधति 12
किम गार्थ का एवं बो अरुंधति 01
मेगान शूट नाबाद 01
अतिरिक्त : 11
कुल : (47.5 ओवर में सभी आउट) 412
विकेट पतन : 1/43, 2/150, 3/256, 4/338, 5/378, 6/379, 7/380, 8/399, 9/406, 10/ 412
गेंदबाजी : क्रांति गौड़ 6-0-56-1, रेणुका सिंह 9-0-79-2, स्नेह राणा 10-0-68-1, अरुंधति रेड्डी 8.5-0-86-3, दीप्ति शर्मा 10-0-75-2, राधा यादव 4-0-48-0
भारत महिला :
प्रतीका रावल का मूनबी बो गार्थ 10
स्मृति मंधाना का गार्डनर बो हैरिस 125
हरलीन देओल का मूनी बो शूट 11
हरमनप्रीत कौर पगबाधा बो गार्थ 52
दीप्ति शर्मा का सब्स नॉट बो मैकग्रा 72
रिचा घोष रनआउट 06
राधा यादव का वॉल बो वारहैम 18
ैअरुंधति रेड्डी पगबाध बो गार्डनर 10
स्नेह राणा स्ट हीली बो शूट 35
क्रांति गौड नाबाद 08
रेणुका सिंह ठाकुर का वॉल बो गार्थ 02
अतिरिक्त : 20
कुल : (47 ओवर में सभी आउट) 369
विकेट पतन : 1/32, 2/85, 3/206, 4/216, 5/231, 6/261, 7/289, 8/354, 9-364
गेंदबाजी : मेगन शूट 7-2-53-2, किम गार्थ 9-1-69-3, एशले गार्डनर 8-0-80-1, ताहिला मैकग्रा7-0-44-1, एलाना किंग 7-0-60-1, ग्रेस हैरिस 2-0-20-1, जॉर्जिया वॉरेहैम 7-0-42-1
| Tweet![]() |