एक बार फिर पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना, फुटपाथ पर बिताई रात

Last Updated 24 Apr 2023 10:16:42 AM IST

भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए।


पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (कुश्ती संघ - WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

देश के नामी पहलवानों ने रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर एक बार फिर से धरना देना शुरू कर दिया है।

और इस बार न्याय मिलने तक धरना जारी रखने चेतावनी जारी की है। विनेश फोगट ने कहा, 'बार-बार कोशिश करने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। हम न्याय मिलने तक यहीं खाएंगे और सोएंगे।

 

पहलवानों ने कहा है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट आने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और कईं शीर्ष पहलवानों ने रविवार की रात दिल्ली के जंतर-मंतर में फुटपाथ पर बिताई। जिसकी तस्वीरें विनेश फोगाट ने अपनी ट्वविटर पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि पोडियम से फुटपाथ तक? आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में?

इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार और डब्ल्यूएफआई प्रमुख की आलोचना की। एक ने लिखा, हमारे ओलंपियन को इस तरह देखना निराशाजनक है।

पहलवान बजरंग पुनिया ने ने कहा कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे। खास बात ये है कि इससे पहले फरवरी में जहां इस धरने को राजनीति से दूरी बनाई गई थी, वहीं इस बार दूसरे दौर में पहलवानों ने सियासी दलों को न्यौता दे दिया है।  पुनिया ने कहा कि इस बार कोई भी पार्टी (भाजपा, कांग्रेस, AAP) आए, सभी का स्वागत है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ''भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।''

इससे पहले रविवार को एक पहलवान ने बताया था कि एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया।

पहलवान ने कहा था, हमें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं और दो महीने से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, हमने थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमें भगा दिया। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और मांगे पूरी होने तक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे।
 

इससे पहले क्या हुआ था...

उल्लेखनीय है कि साल 2023 18 जनवरी को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और अन्य प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षा मलिक समते कई दिग्गज पहलवानों ने धरना-पर्दशन किया था।

महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति पहलवानों द्वारा इस साल के शुरू में डब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए मानसिक और यौन शोषण के आरोपों को लेकर अभी भी जांच कर रही है।

समिति फेडेरशन के रोजाना के कामकाज को भी देख रही है क्योंकि खेल मंत्रालय ने बृज भूषण को हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment