सरकार ने रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन के लिए भारतीय पहलवानों की भागीदारी को दी मंजूरी

Last Updated 26 Jan 2023 12:37:13 PM IST

भारत सरकार ने पहली रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन ग्रां प्री (WW/GR/FS) क्रोएशिया में 1 से 5 फरवरी तक होने वाली 55 सदस्यों वाली भारतीय कुश्ती पुरुष और महिला टीम की भागीदारी को मंजूरी दे दी है।


रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन के लिए भारतीय पहलवानों की भागीदारी को मंजूरी

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा गठित भारतीय कुश्ती महासंघ का निरीक्षण समिति द्वारा चयन किया गया था।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा कि कुल 12 महिला पहलवान, 11 ग्रीको रोमन पहलवान और 13 पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।

कुछ प्रमुख पहलवान जिन्हें रैंकिंग श्रृंखला में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई है, उनमें टोक्यो ओलंपियन रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और दीपक पुनिया शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment