पेले ने मेसी और एम्बापे को बधाई दी और कहा- निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे

Last Updated 20 Dec 2022 11:08:08 AM IST

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के काइलियन एम्बापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी।


पेले ने मेसी और एम्बापे को बधाई दी

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया।

पेले ने कहा, ‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की।

मेसी ने अपना पहला विकप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एम्बापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।’

मेसी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एम्बापे ने दागे। पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया।

पेले ने लिखा, ‘बधाई अर्जेंटीना। निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे।’

एपी
साओ पाउलो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment