फीफा विश्व कप : गक्पो और क्लासेन के गोल से नीदरलैंड ने सेनेगल को हराया

Last Updated 22 Nov 2022 09:07:31 AM IST

कोडी गक्पो और स्थानापन्न डेवी क्लासेन के मैच के आखिरी मिनटों में गोल के दम पर नीदरलैंड ने सोमवार को फीफा विश्व कप में सेनेगल पर 2-0 से जीत दर्ज की।


गक्पो और क्लासेन के गोल से नीदरलैंड ने सेनेगल को हराया

फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड की टीम के लिए शानदार मौका बनाए जिसे यहां के अल थुमामा स्टेडियम में गक्पो ने गोल-पोस्ट में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया। क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90प्लस8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोलक की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी, जिससे उत्साहित होकर अफ्रीकी की टीम ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड की टीम को रोके रखा।

सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने  नीदरलैंड पर कई हमले किए लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए आपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया।

 

एपी
दोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment