महिला एशिया कप T20 फाइनल : श्रीलंका टीम लड़खड़ाई, रेणुका की हैट्रिक

Last Updated 15 Oct 2022 01:06:37 PM IST

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत से लड़खड़ाने लगी। ताजा खबर मिलने तक श्रीलंकाई टीम ने लड़खड़ाते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।


महिला एशिया कप फाइनल : श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया

अभी तक श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर पाया है।

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने हैट्रिक जमाई। रेणुका सिंह ने 3 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 3 विकेट लिए। स्नेह राणा ने एक और राजेश्वर गायकवाड़ ने दो विकेट लिये है।

इस प्रतियोगिता में भारत को अपने दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। इससे भारतीय टीम की मजबूती का भी पता चला क्योंकि उसने कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के बहुत योगदान नहीं देने के बावजूद आसानी से फाइनल में जगह बनाई।

श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि भारतीय टीम में राधा यादव की जगह दयालन हेमलता लौटी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका : चमारी अटापट्टू, हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या

भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड

 

एजेंसियां
सिलहट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment