एरॉन फिंच बोले- मांकड़िंग मुझे पसंद नहीं है

Last Updated 15 Oct 2022 12:32:15 PM IST

आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच को ‘मांकड़िंग’ पसंद नहीं है जिसमें गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है।


एरॉन फिंच

भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर प्रचलित मांकड़िंग पर लगातार चर्चा हो रही है। इंग्लैंड में पिछले महीने वनडे श्रृंखला के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी अंदाज में आउट किया था। भारत ने वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द हुए तीसरे टी20 में आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने क्रीज छोड़ने को लेकर चेताया था।

फिंच ने कहा, ‘‘चेतावनी मिलने के बाद अगर नहीं माने तो यह सही है। वैसे मुझे यह पसंद नहीं है।’’

एमसीसी ने मांकड़िंग को रन आउट के रूप में मान्यता दी है लेकिन बटलर ने भी कहा कि वह इस तरीके से आउट किये जाने के पक्ष में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इसे देखना नहीं चाहते क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाय इसी पर चर्चा होने लगती है।’’
 

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment