खिलाड़ियों को आधा पका खाना परोसा जा रहा था, शौचालय में रखा खाना परोसे जाने पर जिला खेल अधिकारी निलंबित

Last Updated 20 Sep 2022 10:25:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खिलाड़ियों को शौचालय में रखे हुए खाने को परोसे जाने के मामले में जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है।


यूपी में खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसे जाने पर जिला खेल अधिकारी निलंबित

अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था।

खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।

तीन दिवसीय सब-जूनियर गर्ल्स कबड्डी कॉम्पिटिशन के पहले दिन 16 सितंबर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया था, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में शिकायत की, तो रसोइए ने चावल की प्लेट उठाकर शौचालय के अंदर रख दी।



शौचालय के अंदर फर्श पर कागज बिछाकर पूड़ी रखी हुई थी। कई खिलाड़ियों ने वह पूड़ी खाने से इनकार कर दिया और लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाया।

आईएएनएस
सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment