यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम : अल्कारेज ने रूड को हराकर पुरुष एकल खिताब जीता

Last Updated 13 Sep 2022 10:50:51 AM IST

कालरेस अल्कारेज ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड को चार सेट में हराकर 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और सबसे कम उम्र में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली खिलाड़ी बन गए।


न्यूयॉर्क : यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने पर ट्रॉफी दिखाते अल्कारेज

तीसरे वरीय स्पेन के अल्कारेज ने नॉव्रे के पांचवें वरीय रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से हराया।

तीसरे सेट में एक महत्वपूर्ण क्षण आया जब अल्कारेज 5-6 से पिछड़ते हुए सर्विस कर रहे थे और रूड को दो सेट प्वाइंट मिले।

अल्कारेज ने न सिर्फ दोनों सेट प्वाइंट बचाए बल्कि टाईब्रेकर में सेट भी जीत लिया। अल्कारेज ने टाईब्रेकर में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 2-1 की बढ़त बनाई। उन्होंने चौथे सेट को आसानी से जीतकर मुकाबला और खिताब अपने नाम किया।

बारिश और 26 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच आर्थर ऐश स्टेडियम की छत को बंद करके यह मुकाबला कराया गया।

अल्कारेज 1973 में कम्प्यूटरीकृत एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से मात्र 19 साल और 4 महीने की उम्र में नंबर एक पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

वह 1990 में पीट सम्प्रास के 19 साल की उम्र में खिताब जीतने के बाद यूएस ओपन में सबसे कम उम्र के पुरुष चैंपियन भी हैं।

रूड जून में राफेल नडाल के खिलाफ फाइनल में हार के साथ फ्रेंच ओपन में भी उपविजेता रहे थे।

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment