CWG 2022 : रवि दहिया, विनेश फोगाट के बाद नवीन ने भी जीता स्वर्ण पदक

Last Updated 06 Aug 2022 11:20:22 PM IST

तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया और अनुभवी विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाले और अब नवीन कुमार ने भी पुरूषों की 74 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है।


भारतीय पहलवान नवीन ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में शनिवार को यहां कोवेंट्री स्टेडियम और एरिना में फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बर्मिघम 2022 में अपना सीडब्ल्यूजी पदार्पण करते हुए, 19 वर्षीय नवीन, एक अंडर-23 विश्व चैंपियन, ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपने तीन मुकाबले जीते।

नवीन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर से चूक गए थे, ने इस उद्देश्य के साथ स्वर्ण पदक मैच की शुरूआत की। ऐसा लग रहा था कि भारतीय ने गति के मामले में ताहिर पर बढ़त बना ली है और दो अंकों के टेकडाउन के साथ स्कोरिंग को खोलने के लिए इसका इस्तेमाल किया।

दहिया ने पुरूषों के 57 किग्रा फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10 . 0 से हराया । इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह और पाकिस्तान के असद अली को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया था ।

वहीं तोक्यो ओलंपिक की नाकामी, अतीत के मानसिक और शारीरिक संघर्षों को पीछे छोड़कर विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में चंद सेकंड में ही श्रीलंका की चामोडिया केशानी मदुरावलागे डॉन को चित करके 4 . 0 से जीत दर्ज की ।

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता कनाडा की सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ विनेश का पहला मुकाबला कठिन था लेकिन उसने महज 36 सेकंड में जीत दर्ज की थी ।

इसके बाद विनेश का सामना नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा एडेकुरोये से हुआ जिसकी कठिन चुनौती का इस भारतीय पहलवान ने बखूबी सामना किया ।

महिलाओं के 53 किलोवर्ग में चार ही पहलवान थे । फॉर्म और फिटनेस के लिये जूझ रही विनेश तोक्यो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर हो गई थी ।

महिलाओं के 50 किलो वर्ग में पूजा गेहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेले एल को कांस्य पदक के मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12 . 2 से हराया ।

पहले मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद कैमरन की रेबेका एंडोलो मुआम्बो पर वाकओवर मिला था । सेमीफाइनल में हालांकि वह कनाडा की मेडिसन बियांका पार्क्स से हार गई थी ।

नवीन भी 74 किलोवर्ग में फाइनल में पहुंच गए हैं ।उन्होंने नाइजीरिया के ओग्बोना एमैन्युअल जॉन को तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया । इसके बाद सिंगापुर के हांग यू लोउ और इंग्लैड के चार्ली जेम्स बोलिंग को मात दी ।

भाषा
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment