एफआईएच प्रो लीग : जर्मनी के खिलाफ भारत का दावा मजबूत

Last Updated 14 Apr 2022 03:13:25 AM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से जब नए लुक वाली जर्मनी से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें अनुभव के साथ घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने पर लगी होंगी।


भुवनेश्वर : भारत के खिलाफ होने वाले प्रो लीग हॉकी मुकाबले से पहले बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान जर्मनी के खिलाड़ी।

भारतीय टीम इस समय 10 मैचों में 21 अंक लेकर शीर्ष पर चल रही है और दूसरे स्थान पर चल रही जर्मनी से चार अंक ऊपर है। जर्मनी के आठ मैचों में 17 अंक हैं।
भारतीय टीम कलिंग स्टेडियम में दो चरण के इस मुकाबले के पहले मैच में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी क्योंकि जर्मनी की टीम में 12 नए खिलाड़ी मौजूद हैं। जर्मनी की 22 सदस्यीय टीम के दर्जन भर खिलाड़ी 14 और 15 अप्रैल को होने वाले दो मैचों में सीनियर पदार्पण कर रहे हैं। मेहमान टीम ने अगले साल के विश्व कप और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले अपने युवाओं को इन मैचों के दौरान परखने का फैसला किया है। हालांकि जर्मनी के युवा टीम उतारने के पीछे एक और कारण है कि उनके कुछ नियमित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं जो अपने क्लब मैचों के साथ व्यस्त हैं।
भारतीयों के लिए यह अच्छा मौका है जो नीदरलैंड को 2-1 से हराने और दूसरे मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से शूटआउट में 1-3 से हारने के बाद इस मुकाबले में खेलेंगे। बल्कि भारत के लिए प्रो लीग में ये अंतिम घरेलू मैच होंगे जिसके बाद टीम विदेशों में मैच खेलेगी। अमित रोहिदास की अगुआई वाली टीम निश्चित रूप से अपना घरेलू अभियान दोनों मैचों में जीत से समाप्त करना चाहेगी। भारतीय उप कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने हालांकि टीम के साथियों को चेताया कि वे जर्मनी टीम को हल्के में नहीं लें।

हरमनप्रीत ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘युवाओं के साथ एक चीज होती है कि वे खुद को साबित करने के लिये मेहनत करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि हम बतौर टीम सुधार करें और इस बारे में चिंता नहीं करें कि कौन खेल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब अनुभवी प्रतिद्वंद्वी टीम होती है तो हम जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं, उनकी ताकत क्या है लेकिन जिन खिलाड़ियों का हमने कभी सामना नहीं किया है या खेलते हुए नहीं देखा है, उन्हें हल्के में नहीं सकते। लेकिन हम जर्मनी के खिलाड़ियों के खेल की शैली से वाकिफ हैं।’

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment