प्रो लीग हॉकी : हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने जर्मनी को 3-0 से हराया

Last Updated 15 Apr 2022 04:36:49 AM IST

उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में 3-0 से जीत दर्ज की।


प्रो लीग हॉकी : हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने जर्मनी को हराया

हरमनप्रीत ने 18वें और 27वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे जबकि अभिषेक ने 45वें मिनट में गोल किया। जर्मनी की 22 सदस्यीय टीम में छह खिलाड़ियों ने सीनियर स्तर पर पदार्पण किया है और दोनों टीमों के प्रदर्शन में अंतर साफ नजर आया।

इस जीत के बाद भारत 11 मैचों में 24 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जर्मनी नौ मैचों में 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें शुक्रवार को दूसरा मैच खेलेंगी।

भारत ने शुरुआत अच्छी की और पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन जुगराज सिंह उसे गोल में नहीं बदल सके जबकि रिबाउंड पर नीलाकांता शर्मा का शॉट बाहर निकल गया।

पहले क्वार्टर में गेंद पर नियंत्रण में भारत ने बाजी मारी लेकिन फॉर्वड पंक्ति मौके भुना नहीं सकी।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने लय कायम रखी और 18वें मिनट में हरमनप्रीत ने पहला गोल किया। हाफ टाइम से तीन मिनट पहले हरमनप्रीत ने भारत की बढ़त दुगुनी कर दी।

दूसरे हाफ में भी भारत ने लगातार हमले बोले और हरमनप्रीत के वैरिएशन पर अभिषेक ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। जर्मनी ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर गंवाए लेकिन एक भी बना नहीं सकी।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment