यूक्रेन की स्वितोलिना ने रूस की पोटापोवा को हराया

Last Updated 03 Mar 2022 02:58:33 AM IST

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय कोर्ट पर उतरकर मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 6-1 से हराया।


मैच के बाद पोटापोवा से हाथ मिलातीं स्वितोलिना (बाएं)।

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकते, वह इन देशों के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेगी।

टेनिस की संचालन संस्थाओं ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

स्वितलोना ने कहा, ‘आज मेरे लिए विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिए एक मिशन पर थी।’

एपी
मैक्सिको सिटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment