सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
Last Updated 02 Mar 2022 01:39:22 AM IST
भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
![]() सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता |
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा।
रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने कांस्य पदक जीता। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उसका ध्वज हटा दिया गया था।
ओलंपियन और युवा ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके चौधरी क्वालीफिकेशन में 584 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे।
उन्होंने रिले वन के आखिरी चरण में 38 स्कोर करके पहला स्थान पाया।
पदक के मुकाबले में उन्होंने 42.5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की एशा सिंह, श्री निवेता और रूचिता विनेरकर चुनौती पेश करेंगी।
टूर्नामेंट में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं।
| Tweet![]() |