BWF रैंकिंग : शानदार प्रदर्शन के दम पर किदांबी श्रीकांत की टॉप-10 में वापसी

Last Updated 22 Dec 2021 12:30:27 PM IST

विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के दम पर भारत के किदाम्बी श्रीकांत को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ और वह फिर से शीर्ष 10 में शामिल हो गये।


बैडमिंटन रैंकिंग: शानदार प्रदर्शन के दम पर किदांबी श्रीकांत की टॉप-10 में वापसी (फाइल फोटो)

गुंटूर के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को स्पेन के हुएलवा में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वह 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले युवा लक्ष्य सेन भी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गये लेकिन बी साई प्रणीत दो पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गये।

एच एस प्रणय विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे जिससे उन्होंने छह पायदान की छलांग लगायी और अब वह 26वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सातवें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि चोटों से उबर रही साइना नेहवाल 25वें स्थान पर हैं।

चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी एक पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गयी है जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने महिला युगल में फिर से शीर्ष 20 में जगह बनायी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment