ओलंपियन लालरेम्सियामी को मिजोरम सरकार ने मुख्य हॉकी कोच बनाया

Last Updated 20 Aug 2021 02:05:52 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य लालरेम्सियामी को मिजोरम खेल और युवा सेवा मंत्रालय ने ग्रुप ए अधिकारी के तौर पर मुख्य कोच नियुक्त किया है।


लालरेम्सियामी को मिजोरम सरकार ने मुख्य हॉकी कोच बनाया

मिजोरम सरकार ने गुरूवार को लालरेम्सियामी को ग्रुप ए की नौकरी देने की पेशकश की थी ।

मिजोरम की पहली महिला ओलंपियन लालरेम्सियामी को सहायक निदेशक पदक के समकक्ष ग्रुप ए की नौकरी दी गई है । मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्वीट किया , ‘‘यह घोषणा करते हुए फख्र हो रहा है कि मिजोरम सरकार ने राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदेश की इकलौती ओलंपियन लालरेम्सियामी को खेल और युवा सेवा विभाग के तहत मुख्य कोच के रूप में ग्रुप ए की नौकरी देने का फैसला किया है।’’

इससे पहले उनके गृहनगर कोलासिब में उन्हें 691 . 85 वर्गमीटर का भूखंड भी आवंटित किया गयां

राज्य सरकार ने उन्हें 25 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी जिसमें से 10 लाख रूपये उनकी मां को दिये जा चुके हैं ।

लालरेम्सियामी 25 अगस्त को मिजोरम पहुंचेंगी । राज्य के खेल निदेशक लालसांगलियाना ने कहा कि 26 अगस्त को उनके सम्मान में वानापा हॉल में विशेष कार्यक्रम रखा जायेगा । उसी दौरान उन्हें बाकी 15 लाख रूपये , नियुक्ति पत्र और अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे ।

मिजोरम से लालरेम्सियामी पहली महिला ओलंपियन हैं । प्रदेश से आखिरी ओलंपियन सी लालरेम्सांगा थे जिन्होंने 1992 बार्सीलोना और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भाग लिया था ।

आईएएनएस
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment