पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर को मिला टोक्यो ओलंपिक कोटा

Last Updated 09 Jun 2021 01:56:45 PM IST

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर को जापान में होने वाले आगामी टोक्यो पैरालंपिक के लिए एमएएसएच6 वर्ग में पुरुष एकल स्पर्धा के लिए ओलंपिक कोटा आवंटित किया गया है।


विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडल्यूएफ) ने नागर को ओलंपिक कोटा आवंटित किया है। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नागर ने इसपर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, " मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने पिछले एक साल से कड़ी मेहनत की है और टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करना मेरे लिए एक सपने की तरह था।"

2018 पैरा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले नागर ने कहा कि टोक्यो में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए वह आगे भी कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, " मैं लखनऊ में ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहा हूं। कैंप में सारी सुविधाएं मौजूद हैं और मुझे उम्मीद है कि इस कैंप से मुझे काफी फायदा होगा।"

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण (एसएल 4) और प्रमोद भगत (एसएल 3) ने भी अपने-अपने वर्गों में पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment